Uncategorizedसीजी ओपन स्कूल 10वीं 12वीं परीक्षा रिजल्ट

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की परीक्षाएं वर्ष में तीन बार आयोजित होगी

रायपुर, 12 जून 2024। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी की मुख्य/ अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन बार आयोजित होगी। प्रथम परीक्षा माह अप्रैल में, द्वितीय परीक्षा माह अगस्त में एवं तृतीय परीक्षा माह नवम्बर में आयोजित की जाएगी। वर्ष 2024 प्रथम परीक्षा माह अप्रैल की भांति द्वितीय परीक्षा एवं तृतीय परीक्षा में सामान्य, क्रेडिट, आर.टी.डी एवं अवसर के परीक्षार्थी नियमानुसार सम्मिलित हो सकते है।

प्रवेश की तिथि– राज्य ओपन स्कूल के अधिकारियों ने बताया कि अगस्त 2024 में आयोजित होने वाली द्वितीय परीक्षा हेतु सामान्य शुल्क के साथ प्रवेश की  अंतिम तिथि 30 जून 2024 तक तथा 01 जुलाई से 05 जुलाई 2024 तक विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

इसी प्रकार नवम्बर 2024 में आयोजित होने वाली तृतीय परीक्षा हेतु सामान्य शुल्क के साथ 01 सितम्बर 2024 से 05 अक्टूबर 2024 तक तथा 06 अक्टूबर 2024 से 10 अक्टूबर 2024 तक विलंब शुल्क के साथ प्रवेश की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

परीक्षा का शेड्यूल

परीक्षार्थी का स्थान ग्रहण समय दोपहर 1:45 बजे

उत्तर पुस्तिका वितरण समय दोपहर 1:50 बजे से

अध्ययन के लिए प्रश्न पत्र वितरण समय दोपहर 1:5 बजे से

उत्र लेखन कार्य समय दोपहर दो से शाम पांच बजे तक।

कैसे डाउनलोड करें टाइम टेबल?

  • सीजी एसओएस की आधिकारिक वेबसाइट sos.cg.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए CGSOS Board Exam 2023 डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें.
  • एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • अब टाइम टेबल चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

 

पिछले वर्ष सीजीएसओएस कक्षा 10 की परीक्षा में 65,557 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण कराया था. जिसमें 35,364 लड़के और 30,193 लड़कियां शामिल थीं. इनमें 62,051 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 37,471 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 34,161 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. 10वीं में 9,653 प्रथम श्रेणी, 15,180 द्वितीय श्रेणी और 11,801 स्टूडेंट्स तृतीय श्रेणी में पास हुए थे और कुल पास प्रतिशत 65.46 फीसदी दर्ज किया गया था. लड़कियों का पास प्रतिशत 67.72 फीसदीन और लड़कों का 63.56 प्रतिशत रहा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!