10वीं / 12वीं पास सरकारी नौकरी 2024Central Government Jobs 2024

सेंट्रल बैंक सफाई कर्मचारी भर्ती ऑनलाइन आवेदन शुरू

Central Bank Safai Karamchari Recruitment Online Application

Central Bank Sub Staff Recruitment 2024:- बैंक में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जरूरी जानकारी है। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया RECRUITMENT OF SAFAI KARMACHARI CUM SUB-STAFF AND/ OR SUB-STAFF 2024-25 द्वारा मार्च में 3 हजार पदों पर निकली गई अप्रेंटिस की भर्ती के लिए दोबारा से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती के लिए पहले 21 फरवरी 2024 से 06 मार्च 2024 तक आवेदन की प्रक्रिया चली थी। वहीं अब इस भर्ती के लिए 06 जून से एप्लिकेशन फॉर्म री ओपन हो गए हैं।

सफाई कर्मचारी नौकरी के लिए आवेदन करने का लास्ट डेट

ऐसे में जो अभ्यर्थी पहले इसमें आवेदन करने से चूक गए थे, वो अब ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जून 2024 है। अब फिर से 21 से 27 जून, 2024 के बीच ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि :-

RECRUITMENT OF SAFAI KARMACHARI CUM SUB-STAFF AND/ OR SUB-STAFF 2024-25

Commencement of on-line registration of application20/12/202321/06/2024
Closure of registration of application16/01/202427/06/2024
Closure for editing application details16/01/202427/06/2024
Last date for printing your application01/02/202412/07/2024
Online Fee Payment20/12/2023 to 16/01/202421/06/2024 to 27/06/2024

आवश्यक योग्यता :

  • योग्यता – 10वीं पास। 
  • आयु सीमा – 18 वर्ष से 26 वर्ष अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन pdf देखें 
  • आवेदन फीस – 850 रुपये
  • एससी, एसटी , दिव्यांग – 175 रुपये

सफाई कर्मचारी नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें  :-

  • सबसे पहले बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट centralbankofindida.co.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर दिखाई दे रहे करियर लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया लिंक ओपन हो जाएगा। जिसमें नोटिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन लिंक मौजूद होगा।
  • बेसिक डिटेल्स के जरिए रजिस्ट्रेशन करें
  • वेबसाइट पर लॉगइन करें।
  • अब एप्लिकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भरें
  • आवेदन शुल्क सब्मिट कर दें।
  • फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालें
  • उसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

महत्वपूर्ण लिंक :

CLICK HERE FOR DETAILS

आवश्यक दस्तावेज :-

  • पासपोर्ट फोटोग्राफ
  • हस्ताक्षर
  • शैक्षिक योग्यता
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • यदि लागू हो जाति/ गैर क्रीमी लेयर/ ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र,
  • यदि लागू हो अन्य संबंधित दस्तावेज, यदि आपके पास कोई हो

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!